मुज़फ्फरनगर : खतौली कस्बे के निवासी अर्जुन सैनी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की और भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की। अर्जुन सैनी का आरोप है कि उसकी खेती की जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग शुरू कर दी गई है और इस मामले में उसने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। निराश अर्जुन ने आत्मदाह की धमकी दी है।
संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अर्जुन ने बताया कि उसके पिता भगवान सहाय की खेती की जमीन सफेदा रोड, खतौली देहात पर स्थित है, जहां कुछ अज्ञात दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और अब वहां प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दिया है। यह जमीन अब तक आबादी घोषित नहीं हुई है और न ही विकास प्राधिकरण द्वारा कोई अनुमति दी गई है, फिर भी निर्माण कार्य चल रहा है।
अर्जुन ने मांग की है कि उसके पिता की भूमि की पैमाइश कराकर भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने अर्जुन को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जल्द जांच कराकर उसे न्याय दिलवाया जाएगा। अर्जुन ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह तहसील परिसर में ही आत्मदाह करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।