मुजफ्फरनगर। मखियाली के पास देर रात कोहरे में हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन बाइक चालक को टक्कर मार कर फरार हो गया। शुक्रवार देर रात खतौली के गांव ताजपुर निवासी धर्मेंद्र बाइक पर सवार होकर भोपा की तरफ से आ रहा था। मखियाली के पास कोहरे में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वह हादसे में घायल हो गया।

राहगीरों से सूचना पाकर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी। रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले गए। मंडी कोतवाली पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नही दी है।