मुज़फ्फरनगर : शाहपुर कस्बा निवासी एक महिला ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर पलायन करने व धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। कस्बे के बुढ़ाना रोड निवासी सुनीता शर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ौसी अब्दुल वाहिद व कय्यूम मुल्तानी उसकी साझाली दीवार को काटकर लगभग एक वर्ष से अपना निर्माण कार्य कर रहे है तथा उन्होंने तीन मंजिला इमारत तैयार कर ली है।

प्रार्थी की साझाली दीवार पर बनाया गया मकान वजन होने के कारण तथा काटी गई दीवार से उसके मकान की दीवार में दरार आ गई है, जिससे उसके परिवार को डर सता रहा है। महिला ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसके घर की तरफ कुछ ईंटे गिर गई, जिससे उसका पुत्र बाल बाल बचा था।

उसने बताया कि इस संबंध में उसने अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसके अलावा थाना पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की गई, अपितु उसके विरुद्ध 107/116 की कार्यवाही कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उस पर मकान बेचकर चले जाने या धर्मांतरण करने का दबाव बना रहा है।

महिला ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में योग साधना बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस प्रशासन से सात दिवस में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।