खतौली।  एमडीए से बिना मानचित्र के अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर किए गए प्लॉटिंग निर्माण को ध्वस्त किया गया। एमडीए टीम ने 40 बीघा भूमि में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिराया। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देशन में मंगलवार को विभागीय टीम ने सफेदा रोड फ्लाईओवर के पास करीब 10 बीघा भूमि, तहसील के निकट बुआड़ा रोड पर करीब 12 बीघा में, ग्राम शेखपुरा में करीब 15 बीघा भूमि, गंगाधाड़ी में पेट्रोल पंप के पीछे, जानसठ रोड पर करीब तीन बीघा भूमि में अनधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की गई अवैध प्लाॅटिंग के निर्माण को ध्वस्त किया।

उक्त अवैध प्लाॅटिंग को लेकर प्राधिकरण ने पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। चालानी कार्रवाई के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। अवैध प्लाॅटिंग को उनके मालिकों ने नहीं हटाया था। एमडीए ने 4 स्थलों पर करीब 40 बीघा भूमि पर अवैध रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता के साथ स्थानीय विभागीय टीम व नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी मौजूद रहे।