सनी लियोनी जब बॉलीवुड में आईं तो उन्हें अपने बोल्ड लुक और ग्लैमरस स्टाइल के लिए पहचान मिली। सनी लियोनी ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई। हिंदी सिनेमा में उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है, जो सनी के डांस मूव, स्टाइल के लिए उन्हें पसंद करती है। लेकिन सनी का देसी स्टाइल भी कम नहीं हैं। सनी लियोनी ने अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से फैंस को कभी निराश नहीं किया। सनी लियोनी का कैजुअल लुक हो या एयरपोर्ट लुक या फिर कोई फोटोशूट हो, वह हमेशा ही खूबसूरत दिखती हैं। सनी अपने वेस्टर्न से लेकर इंडियन एथनिक लुक तक से इंटरनेट का पारा बढ़ाती हैं। सनी लियोनी कई मौकों पर पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आ चुकी हैं। उनका एथिनिक वियर कलेक्शन शानदार है। अगली स्लाइड्स में उनके भारतीय परिधानों में ट्रेडिशनल लुक की कुछ तस्वीरें दी गई हैं, जो आपको भी आएंगी पसंद।
सनी लियोनी ने जब जब साड़ी पहनी है, उनके लुक ने इंटरनेट पर हलचल बढ़ा दी है। सनी लियोनी ने हाल ही में काले रंग की रफल साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने जेबरा स्टाइल ब्लैक एंड व्हाइट ब्रालेट और साड़ी में बेल्ट को पेयर किया है।
सनी ने एक खास मौके पर सफेद रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे में सनी किसी रानी से कम नहीं लग रहीं। लहंगे में ब्लू डोट बने हुए हैं और कढ़ाई की गई है। साथ में डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है।
सनी लियोनी ने यहां बीज कलर की खूबसूरत डिजाइनर साड़ी पहनी है। इस इंडो वेस्टर्न साड़ी में सनी का लुक स्टाइलिश लग रहा है। साड़ी का डिजाइन लहंगा साड़ी स्टाइल का है। ब्लैक ब्लेट और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सनी का लुक खूबसूरत दिख रहा है।
यहां सनी लियोनी ने ब्लू रंग का लाॅन्ग कुर्ता पहना हुआ है। फुल स्लीव कुर्ते में सामने गोल्डन लेस वर्क किया गया है। सफेद और नीले रंग का प्रिंटेड दुपट्टे से सनी ने खुद को स्टाइल किया है। लाॅन्ग कुर्ता के साथ सनी ने स्कर्ट को पेयर किया है।
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि सनी ने ऑरेंज कलर का एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा को पहन रखा है। ब्राउन और पीच कलर के धागों से कढ़ाई की गई है। मैचिंग ब्लाउज और नेट दुपट्टे को सनी ने कैरी कर रखा है।
एथनिक वियर में सनी के पास ये खूबसूरत पिंक फ्लोरल सूट है। गुलाबी और सफेद रंग के प्रिंटेड अनारकली पर एक्ट्रेस ने मैचिंग पिंक दुपट्टा पहना है।
सनी लियोनी ने पाउडर ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट कुर्ती के साथ मैचिंग पैंट पहनी है। साथ ही नीले रंग का दुपट्टा लिया हुआ है। दुपट्टे में सिल्वर रंग का गोटा लगा हुआ है।
सनी लियोनी ने ब्लू कलर का एम्ब्रायडरी वाला मिरर वर्क अनारकली कुर्ता पहना है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा पहन रखा है।
पीच कलर का लहंगा सनी लियोनी ने कैरी कर रखा है। पीच कलर लहंगा पर बूटी प्रिंट दिया गया है। वहीं मैचिंग ब्लाउज पहना है। दुपट्टे के बजाए सनी ने क्रेप को पहन रखा है।