मुज़फ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेशानुसार शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो गैंगस्टर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अनमेश पुत्र मंगल, निवासी गांव ककराला थाना खतौली, और मोहित पुत्र रोहताश, निवासी गांव मन्दवाडी थाना फलावदा, जनपद मेरठ शामिल हैं। इनके अलावा राजकुमार पुत्र रामनिवास, निवासी ग्राम तिगाई थाना खतौली, और अरविन्द पुत्र विशम्बर, निवासी ग्राम कैलावडा थाना खतौली को भी उनके मकानों से गिरफ्तार किया गया।
इस विशेष ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल थे एसआई मुकेश कुमार, एसआई मनोज सिंह, एसआई अमित कुमार, हेड कांस्टेबल रविंदर कुमार, कांस्टेबल किशोर कुमार, और विश्वनाथ प्रताप सिंह।