बागपत। रटौल के चमरावल गांव में टेंपो के नीचे आने से दो साल की बच्ची मायरा की मौत हो गई। परिजन रोते-बिलखते आए, तो पुलिस भी पहुंच गई। यहां दोनों पक्षों के लोगों में समझौता हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
चमरावल गांव के मोहल्ला नबिया कालोनी में सुराना का एक युवक टेंपो से सब्जी बेच रहा था। निकट ही दो साल की बच्ची मायरा खेल रही थी। युवक जैसे ही टेंपो लेकर चला, उसे बच्ची दिखाई नहीं दी। टेंपो का पहिया बच्ची के ऊपर से उतर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर मोहल्ले के लोगों ने शोर मचा दिया, तो भीड़ इकट्ठा हो गई। बच्ची के परिजन भी रोते-बिलखते आ गए। टेंपो चालक ने सुराना से अपने परिजनों को भी बुला लिया।
दोनों पक्षों ने सहमति से कोई कार्रवाई न करने का फैसला। इतने में चांदीनगर पुलिस भी आ गई। पुलिस के सामने ही पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सात्वंना देने मे लगे हैं।