मुजफ्फरनगर। सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्यकर्मियों की शहादत पर विभिन्न संगठनों ने दुख जताया है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, आर्य समाज मुजफ्फरनगर और व्यापारी सुरक्षा फोरम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्य समाज मुजफ्फरनगर की ओर से सीडीएस बिपिन रावत को कलक्ट्रेट में श्रद्धांजलि दी गई। समाजसेवी गुरुदत्त आर्य ने कहा कि देश का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान आनंदपाल आर्य, मंत्री दीपक त्यागी, उप प्रधान गजेंद्र राणा, उप मंत्री अनूप सिंह राठी, आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश आर्य मंत्री संदीप पुंडीर, योगेश्वर आर्य, हरेंद्र शर्मा, ब्रजेश त्यागी शामिल रहे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की ओर से मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि बेहद दुख का विषय है। व्यापारी नेता रेवती नंदन, सुशील कुमार, श्रीमोहन तायल, जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, डॉ. नितिन जैन, आदित्य जैन, संजय मित्तल, हर्षित गर्ग, देवेंद्र चौहान, राजीव गर्ग, आशुतोष कुमार, सन्मति जैन, मुकेश गोयल, हर्ष गुलाटी, नितिन कुच्छल, कपिल सिंधी, सागर अरोरा, अरुण सपना और संजय गोयल मौजूद रहे।