मुजफ्फरनगर। प्रयोगात्मक परीक्षा के बहाने भोपा क्षेत्र की 17 छात्राओं को पुरकाजी के स्कूल में रख कर छेड़खानी और धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस चार्जशीट लगाने की तैयारी में जुटी है।

घटना 18 नवंबर की है। पांच दिसंबर को मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छह दिसंबर को एक स्कूल संचालक योगेश को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की थी। दोनों पीड़ित छात्राओं के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। उनका मेडिकल भी कराया गया। फरार दूसरे आरोपी स्कूल को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों आरोपी स्कूल संचालकों को जेल भिजवा चुकी है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले में चार्जशीट लगाने के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है। सभी छात्राओं के बयान भी दर्ज किए जा रहे है। जल्द ही कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।