मुजफ्फरनगर। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समाप्त हो जाने के बाद भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत घर वापसी करेंगे। गाजीपुर बॉर्डर से सिसौली तक किसान उनका अभिनंदन करेंगे। खतौली, सौरम, हड़ौली और सिसौली में मुख्य कार्यक्रम होंगे। किसान भवन को रोशनी से सजाया गया है। भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है।
पिछले साल 25 नवंबर को भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। टिकैत ने एलान किया था कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे, वह अपने घर नहीं जाएंगे। केंद्र सरकार ने कानून वापस ले लिए हैं और अन्य मांगों पर सहमति बन गई है। बुधवार को भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से सिसौली के लिए रवाना होंगे। रास्ते में जगह-जगह किसान उनका अभिनंदन करेंगे। सर्वखाप पंचायतों का केंद्र रही सोरम चौपाल पर वह सबसे पहले पहुंचेंगे और यहां किसानों से बात करेंगे। सोरम से शाहपुर होते हुए टिकैत हड़ौली गांव पहुंचेंगे। यहां पर सद्भावना समारोह में शामिल होंगे। हड़ौली से वह सिसौली स्थित किसान भवन पर जाएंगे और यहां से सिसौली में ही अपने आवास पर जाएंगे। मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर वह बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे।
सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन रोशनी से सजाया गया है। मंगलवार को किसानों ने इसे सजाने का कार्य किया। दिनभर यहां पर लोगों की आवाजाही लगी रही और स्वागत की तैयारी की गई।
चौधरी राकेश टिकैत की घर वापसी पर सिसौली में 11 क्विंटल लड्डू बांटे जाएंगे। इसके लिए दिनभर तैयारियां की गई। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत खुद कार्यक्रमों की निगरानी कर रहे हैं।
हड़ौली गांव में 15 दिसंबर को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के 58वें जन्मदिन पर सामाजिक सद्भावना दिवस समारोह होगा। किसानों ने भट्ठी चढ़ा दी है। प्राथमिक स्कूल के पास खाप और आसपास के गांव के लोगों को बुलाया गया है। हड़ौली के ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में पहली बार खाप के लोगों के लिए शांति पुरस्कार की शुरूआत होगी। इस बार हड़ौली, सदरुद्दीन नगर, अलावलपुर माजरा, खेड़ी सूंडियान और सावटू गांव के एक-एक किसान को पुरस्कार दिया जाएगा।
किसान एकजुट होकर रहें : नरेश टिकैत
किसान भवन पर आयोजित पंचायत में बुधवार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। तय किया गया कि किसान सोरम और हड़ौली पहुंचेंगे। अनुशासन बनाए रखने और मिलजुलकर रहने का आह्वान भाकियू अध्यक्ष ने किया। अध्यक्षता अध्यक्षता ठाकुर जगत सिंह और संचालन मास्टर ओमपाल बंजी ने किया। रेशपाल आक्खी, साहब सिंह, अंकुर कुमार, बृजेश सिंह, अनिल कु मार, सुधीर कुमार, मास्टर प्रवीण, प्रेम कुमार, अनंगपाल मौजूद रहे। संवाद