मुजफ्फरनगर। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा। अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ाने की बात कहकर किसानों की चिंता की है, इसलिए उनका धन्यवाद है।
भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की लड़ाई अराजनीतिक रहकर ही लड़ी जाएगी। स्वर्गीय पिता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की परंपर को हमेशा आगे बढ़ाया जाएगा। टिकैत परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा। सपा अध्यक्ष ने जो बात कही है, उसमें भी किसानों का हित और किसानों के प्रति चिंता और समर्थन झलकता है। ऐसे में उनका धन्यवाद दिया जाना चाहिए। राजनीतिक दलों ने भी आंदोलन में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों के साथ फोटो का पोस्टरों पर प्रयोग गलत है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बुधवार रात करीब एक बजे सिसौली स्थित आवास पर पहुंचे। बहन ओमबीरी ने तिलक कर भाई का अभिनंदन किया। इस दौरान टिकैत परिवार के सभी सदस्य भावुक हो गए।
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत देर रात करीब एक बजे किसान भवन स्थित अपने पिता दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के समाधिस्थल पर पहुंचे। पिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की।
चौधरी राकेश टिकैत सुबह चार बजे सरकुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उनकी पत्नी सुनीता, बेटे चरण सिंह और परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया। गली को फूलों से सजाया गया था।
किसानों के नाम के जलाए दीए
सरकुलर रोड स्थित आवास पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के नाम के दीए भी जलाए गए। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इन किसानों की बदौलत ही जीत मिली है।
भाकियू प्रवक्ता के आवास पर दिनभर लोगों की आवाजाही रही। आसपास के जिलों से भी लोग मिलने के लिए पहुंचे। चौधरी रमेश मलिक, सपा नेता राजीव बालियान, राजू पीनना समेत अन्य लोग पहुंचे। दोपहर के समय टिकैत बागपत के लिए रवाना हो गए।
सिसौली में 17 दिसंबर को भाकियू की मासिक पंचायत होगी। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने बताया कि पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे।