मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। भाकियू पदाधिकारियों ने क्षेत्र के कई गांवों में जाकर धन्यवाद मीटिंग का आयोजन किया। पदाधिकारियों ने नए कृषि कानून के विरोध में भाकियू के लम्बे आंदोलन में भाग लेने व सहयोग करने वाले ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के भाकियू पदाधिकारियों ने कई गांवों में जाकर धन्यवाद मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें नए कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू के लंबे आंदोलन में भाग लेने व सहयोग करने वाले ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया। क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना, कल्याणपुर, टोड़ा, भनवाड़ा व रियावली नगला गांवों में आयोजित मीटिंग में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान व धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि किसानों के सामने गन्ने के बकाया भुगतान की समस्या गंभीर है। बिजली विभाग गलत बिल देकर ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली करता है। तहसील तथा थानों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महापंचायत आयोजन करने के बारे में भी रणनीति बनाई गई। भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्दी ही बुढ़ाना में महापंचायत का आयोजन होगा। जिसकी रणनीति बनाई जा रही है। महापंचायत की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। विकास त्यागी, धीरसिंह, आस मौहम्मद, विपिन, बीरसिंह, तेजपाल व रणबीर आदि मौजूद रहे।