मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में आज सुबह एक महिला की गोली लगी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढाना थाना क्षेत्र के गांव नगवा में आज सुबह एक 34 वर्षीय महिला की गोली लगी लाश उसके ही घर में पडी मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला गांव नगवा के ही निवासी मनोज की पत्नी अलका बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बुढाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मुजफ्फरनगर में महिला की गोली लगी लाश मिलने से सनसनी फैली, बुढ़ाना थाना क्षेत्र का मामला @muzafarnagarpol @Uppolice #muzaffarnagar pic.twitter.com/1PbBfzl1Rq
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 21, 2021
पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरु कर दी है। अलका की हत्या हुई है अथवा उसने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है, पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है।