मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां में 15 दिसंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसमें पुलिस ने 2 हत्यारों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर की रात्रि को अंकुर उर्फ कल्लू पुत्र राजवीर नि0 नई आबादी कस्बा सिसौली भौराकलां मु0नगर की हत्या ईंट मारकर की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भौराकलां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था और पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अलावलपुर गेट के पास से दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदन नि0 पट्टी चौधरान कस्बा सिसौली थाना भौराकलां मु0नगर तथा अश्वनी उर्फ राजा पुत्र प्रताप नि0 पट्टी चौधरान कस्बा सिसौली थाना भौराकलां मु0नगर शामिल है। जिनके पास से आलाकत्ल ईंट, एक खून में सनी हुई पैंट, मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि मृतक अंकुर अपने दोस्त आकाश, हिमांशु व अश्वनी के साथ बैठा था। तभी आकाश की बहन का फोन मृतक अंकुर उर्फ कल्लू के फोन पर आया। जिसके कारण अवैध सम्बन्ध के शक में आकाश ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर अंकुर की हत्या कर दी।