भोपा। बरूकी गांव में मां व पिता के साथ खेत में काम कर रही विवाहिता को बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आसपास के किसान मौके की तरफ दौड़े तो उन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। घायल विवाहिता को भोपा सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायल के पिता ने विवाहिता के ससुरालियों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी धर्मपाल अपनी पत्नी कमलेश व शादीशुदा बेटी सोनम के साथ खेत पर काम कर रहे थे। धर्मपाल का कहना है, कि शाम लगभग चार बजे एक बाइक पर तीन लोग आए, उन्होंने सोनम को गोली मार दी। गोली सोनम के हाथ पर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले मौके की दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। घायल सोनम को भाई अनिल, माता कमलेश व पड़ोसी अनुज भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए।

चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पिता धर्मपाल का कहना है कि उनकी बेटी की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व देवबंद थाना क्षेत्र के गांव मीरगपुर निवासी अनुज के साथ हुई थी। एक वर्ष पूर्व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पांच माह पूर्व भोपा थाने पर पति, ससुर, सास व ननंद, नंदोई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धर्मपाल ने इसी रंजिश के चलते ससुराल पक्ष के लोगों पर उनकी बेटी को गोली मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्रि का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रथम दृष्टा घटना रंजीशन है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तहरीर नहीं आई है।