< a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia">
नई दिल्ली कोरोनावायरस के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट दर्शकों के बगैर खेला जाएगा। टीम इंडिया बायो-बबल में है। सीरीज के दौरान कोरोना का खतरा बरकरार रहेगा। पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि अगर सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का खतरा बढ़ा तो क्या होगा? क्या सीरीज रद्द हो सकती है? इस बारे में अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को गारंटी दी है कि सीरीज के दौरान अगर कोरोना का खतरा बढ़ता है तो भारतीय खिलाड़ी किसी भी वक्त स्वदेश लौट सकते हैं।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनाई है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आ जाए, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी और करीबी संपर्कों को आइसोलेशन में रहने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डॉ शुएब मांजरा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि सीमाएं बंद रहने के बावजूद भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, “अगर टीम को जाना होगा और सीमाएं बंद रहेंगी तो सरकार ने गारंटी दी है कि वे खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों को भारत वापस जाने की अनुमति देंगे।”
शुएब मांजरा ने दक्षिण अफ्रीकी न्यूज वेबसाइट छमू24 से कहा, “हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय टीम न केवल यहां सुरक्षित रहे बल्कि उन्हें किसी भी कारण यहां से जाने की आवश्यकता है तो उसे लेकर रास्ता खुला हुआ है।” दक्षिण अफ्रीका कोविड -19 लहर से गुजर रहा है और ओमीक्रोन के कारण सीरीज पर खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, बीसीसीआई वहां कि व्यवस्थाओं से खुश है।
एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं जहां नया कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रोन पाया गया था। पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है
अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ राहुल द्रविड़। . फोटो रू सोशल मीडिया
बीसीसीआई अधिकारी ने कहाए श्हम दक्षिण अफ्रीका में सीएसए अधिकारियों और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं। टीम बहुत आराम से रह रही है। जैसा कि अब सीरीज अब दर्शकों के बगैर खेला जाना है तो खतरा कम हो गया है। सीएसए ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।श्