नगर पालिका की बोर्ड बैठक में तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में सभासद प्रवीण पीटर को काफी दिनों बाद जमानत मिली है। एक नवंबर को बोर्ड बैठक में सफाई कर्मचारियों को रखने के मुद्दे को लेकर हंगामा हो गया। इस दौरान सभासद प्रवीण पीटर की तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के साथ बहस हो गई। कुछ देर के बाद प्रवीण पीटर ने डा. अतुल कुमार के साथ मारपीट कर दी।
बाद में सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकरी से माफी मांग ली। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर कोतवाली पहुंच कर सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जेल में बंद प्रवीण पीटर ने अपनी जमानत के लिए यहां कोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन उसकी जमानत अर्जी निरस्त हो गई। इसके बाद प्रवीण पीटर ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत के लिए अपील की। पालिका सभासद प्रवीण पीटर के भतीजे ने बताया कि हाईकोर्ट से सभासद प्रवीण पीटर की जमानत का प्रार्थनापत्र स्वीकार हो गया है।