मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा में  मेडिकल स्टोर पर दिल्ली सरकार की निशुल्क मिलने वाली दवा बिकती मिली। ड्रग विभाग और पुलिस ने दवा सप्लायर के घर अंकित विहार में छापा मारा, जहां दवा का जखीरा पकड़ा गया। दवाओं की कीमत करीब आठ लाख बताई गई है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया है, दवा सप्लायर की तलाश जारी है।

ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव नरा में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नि:शुल्क दी जाने वाली दवा बिक रही है। मंसूरपुर पुलिस को साथ लेकर विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा तो शिकायत सही मिली।

पूछताछ के बाद मेडिकल स्टोर संचालक तोताराम ने बताया कि वह यह दवा मुजफ्फरनगर के अंकित विहार निवासी सौरभ अग्रवाल से खरीदता है। इसके बाद विभाग की टीम तोताराम को साथ लेकर नई मंडी पुलिस के साथ अंकित विहार पहुंची।

अंकित विहार में पुलिस की सूचना पर सौरभ अग्रवाल घर से गायब हो गया, लेकिन जांच में पुलिस और विभाग को घर के कमरे में सरकारी दवा का जखीरा मिला। इन दवाओं में एंटी बायटिक दवा अधिक है। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि लभगग आठ लाख की दवा घर से जब्त की गई है।

इस मामले में मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक तोताराम को हिरासत में ले लिया है। सौरभ अग्रवाल की तलाश जारी है। डीआई ने बताया कि सौरभ अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता लगेगा कि वह दिल्ली में किस अस्पताल से दवा प्राप्त कर रहा था और जिले में उसकी सप्लाई दूसरे किन मेडिकल स्टोर पर है।