मुजफ्फरनगर। जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मलीरा गांव के जंगलों में छापेमारी करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से इरफान और जाहिद निवासीगण मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 6 पिस्टल व 6 देशी तमंचे और 6 कारतूस सहित हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये है।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक आगामी 2022 के चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर हथियार फैक्ट्री में हथियार बनाए जा रहे थे। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से ने 6 पिस्टल व 6 देशी तमंचे और 6 कारतूस सहित हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये है। पूछताछ करने के बाद दोनों शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।