शुक्रवार को तहसील सभागार में हुई बैठक में नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह ने व्यापारियों से सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटाने पर बात की। व्यापारियों ने भी अपने सुझाव में बताया कि सड़क किनारे बिजली, टेलीफोन के पोल लगे है, जिस कारण काफी सड़क घिर जाती है। वही रोडवेज बसों के साथ डग्गामार वाहन भी गलत तरीके से सड़कों पर खड़े होते है, जिस कारण जाम की स्थिति बनती है। व्यापारियों ने उनका भी समाधान करने की बात कही।
बैठक में नेपाल सिंह स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक पालिका, सुरेंद्र पाल सिंह अवर अभियंता पालिका, पवन अग्रवाल, प्रवीन ठकराल, राज सिंह, अशोक शर्मा, रवि ग्रोवर, नासिर सिददीकी, जैगम अली, अजय गुप्ता, गुरूदत्त आरोरा, कीमतीलाल, प्रदीप शर्मा सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।