शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों में लोग बेपरवाह नजर आए। बिना मास्क के ही सड़कों पर घूमते दिखे। यही नहीं दुकानों पर बिना मास्क लगाए ही खरीदारी की, जबकि शासन ने दुकानदारों और ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद दुकानों पर सैनिटाइजर भी नजर नहीं आए। शहर के बीच शिव चौक, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी रोड, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर दिनभर लापरवाही नजर आई।
वहीं, विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने लोगों को कोरोना के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू की जानकारी दी। मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अपने आसपास स्वच्छता रखने और अनावश्यक कार्य के चलते घर से बाहर न जाने की अपील की गई है।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर भेजी जा रही है। ओमिक्रॉन के लक्षण और बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। लोगों के सहयोग से ही बीमारी से बचाव हो सकेगा।
href=”https://twitter.com/asbnewsindia”>