मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में ससुराल में आए दामाद पर ससुराल पक्ष के लोगों ने फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं दामाद पर ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी एक युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। पिछले काफी समय से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। शनिवार रात दामाद अपनी ससुराल में पत्नी को लेने गया था।

आरोप है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। दोनों ने चौकी पर पहुंचकर मामले की शिकायत की। ससुरालियों ने दामाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने ससुराल में आकर फायरिंग की। वहीं दामाद ने अपने ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने थाने पर अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी है।