मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। मोहल्ला कबूलपुरा निवासी एक व्यक्ति ने चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी कर छह लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

मीरापुर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी शैलेंद्र शर्मा का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उसने एसबी निधि लिमिटेड शाखा मीरापुर में छह लाख रुपये जमा कराये थे। कुछ दिन बाद ही कंपनी लोगों के रुपये लेकर फरार हो गई थी। पीड़ित शैलेंद्र गढ़ रोड मेरठ स्थित कंपनी के हेड आफिस पर भी कई बार गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह मीरापुर शाखा के प्रबंधक दिनेश कौशिक निवासी मोहल्ला कबूलपुरा से मिला, तो दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। पीड़ित ने दिनेश कौशिक शाखा प्रबंधक, शक्ति सिंह, पवन कौशिक व दीपक सिंह डायरेक्टर एसबी निधि के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर छह लाख रुपये का गबन करने, शाखा बंद कर देने और पीड़ित के साथ मारपीट करने के बारे में मुकदमा दर्ज कराया हैै। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।