मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। स्थानीय पुलिस की एक वीडियो वायरल हो रही है। मामला एक युवक की पिटाई से जुड़ा है। युवक वीडियो में अपने जख्म दिखाते हुए पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस मामले की शिकायत की गई है। कार्रवाई न होने पर युवक ने जिला मुख्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पीड़ित युवक क्षेत्र के गांव नूरनगर निवासी नीरज है। उसने एक वीडियो वायरल की है। उसने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। युवक के पैरों में जख्म दिख रहे है। यदि नीरज की मानें तो 23 दिसंबर को कस्बे के पीएनबी के सामने एक मोपेड से चोरी लगभग पौने तीन लाख रुपये के मामले में रात के समय उसे व उसके तहेरे भाई संदीप को पुलिस उठा ले गई थी। पूछताछ के दौरान दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई।

उन्हें पहले कम्हेड़ा पुलिस चौकी, बाद में थाने ले जाकर पीटा गया था। अगले दिन दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंच कर युवकों को बेकसूर बताया तो पिटाई की शिकायत न करने का वचन लेकर दोनों को छोड़ दिया। युवक का कहना है, कि वह पोस्ट ग्रेजुएट है। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। उसे एक दरोगा व पुलिसकर्मी ने इतना पीटा, कि उसके पैरों में जख्म हो गए। पीड़ित ने एसएसपी से भी कार्रवाई की गुहार लगाई है।