मुजफ्फरनगर, भोपा। एक माह पहले अश्लील हरकत की वीडियो वायरल प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गांव छोड़कर जा चुके पीड़ित परिवार को पुलिस तलाश कर रही है।

अधेड़ व्यक्ति द्वारा किशोरी के साथ अश्लील हरकत की वीडियो एक माह पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मामले में युवा भाजपा नेता कुणाल वालिया की तहरीर पर 4 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी मौसम उर्फ मोहसिन अली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी मोहसीन को भोपा नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया, कि पीड़ित परिवार काफी समय से कस्बे में किराए पर रहता था। इस परिवार के यहां आरोपी का आना जाना था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार ने किराये का मकान खाली कर एक गांव में एक नई बस्ती में दूसरे किराये के मकान में सामान रखा था। इसके बाद यह परिवार ताला लगा वहां से भी चला गया। तभी से पुलिस पीड़ित परिवार का पता लगा रही है। लेकिन सफलता नहीं मिली।

थाना प्रभारी पंकज राय का कहना है कि पीड़ित परिवार का पता लगाया जा रहा है। उम्मीद है, शुक्रवार तक सफलता मिल जाए। इसके बाद पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे।