खतौली (मुजफ्फरनगर)। खतौली विधानसभा के आखिरी गांव खेड़ी रांघडान में इन दिनों अफसरों की गाड़ियों के सायरन गूंज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी गांव में बनाए जा रहे हेलीपैड पर उतरकर सलावा जाएंगे। ग्रामीण उत्सुक और उत्साहित हैं। समस्या रखते हुए कहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोगों को मृतकों का अंतिम संस्कार सड़क किनारे करना पड़ता है। हेलीपैड वाले गांव के लोगों ने एक श्मशानघाट की मांग रखी है।
गांव खेड़ी रांघडान को खेड़ी राजपूतान के नाम से भी जाना जाता है। अफसर इन दिनों ग्रामीणों के दर पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण सुभाष कहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोगों को अपने मुर्दों का अंतिम संस्कार सड़क किनारे करना पड़ता है। श्मशानघाट के लिए जगह नहीं है। बरसात के मौसम में तो हाल और भी बुरा हो जाता है। गांव में एससी वर्ग के लिए श्मशानघाट का निर्माण होना चाहिए।

ग्रामीण शगुन सिंह कहते हैं कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। अनुसूचित जाति के लोगों की समस्या का समाधान होना चाहिए।

ग्राम प्रधान लता कुमारी के पति सतपाल सिंह कहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोगों के सामने समस्या है और गांव में श्मशान घाट बनना चाहिए। इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गांव में आने से खुशी है। गांव की समस्याओं के समाधान की उम्मीद पीएम और सीएम से रहेगी।

पीएम-सीएम का आना हमारे लिए गौरव
ग्रामीण देवदत्त शर्मा कहते हैं कि भले ही कार्यक्रम सलावा में हो, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उनके गांव में आना गौरव की बात है।