मुजफ्फरनगर। जनपद में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर जुटी समाजवादी पार्टी में अंदरूनी बगावत के कारण अजीब स्थिति बनी हुई है। आज जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कार्यालय पर संगठन की मासिक बैठक बुलाई, तो इसमें बड़ा भारी हंगामा खड़ा हो गया।
शनिवार को साल का पहला ही दिन सपा के लिए बगावत और हंगामा का कारण लेकर आया। नये साल पर संगठन की मासिक बैठक के लिए नगर के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर जुटे नेता और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। पार्टी के बागी कार्यकर्ता शुजाअत राणा भी इस बैठक में पहुंचे और उन्होंने बैठक के दौरान ही नगराध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया तथा उनको चूड़ी भेंट कर रोष जताया। इसको लेकर नगराध्यक्ष के समर्थक कार्यकर्ताओं ने शुजाअत राणा के व्यवहार का विरोध किया और हंगामा खड़ा हो गया। मासिक बैठक की कार्यवाही भी इस हंगामे की भेंट चढ़ी नजर आयी।