शामली। पुलिस ने शहर में एक मसाज पार्लर से चार युवती और एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार शाम को सीओ सिटी श्रेष्ठता ठाकुर ने महिला थाना और शहर कोतवाली पुलिस के साथ शहर में चल रहे मसाज पार्लर पर पहुंची। पुलिस ने वहां से चार महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एक मसाज पार्लर से चार युवती व एक युवक मिले हैं, जबकि पुलिस को देखकर कई युवक के मौके से फरार होना बताया है। पकड़े गए युवक व युवती से पूछताछ कर जानकारी की जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।