मुज़फ्फरनगर. आस्ट्रेलिया से समझौते को लेकर किए गए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के ट्वीट पर केंद्रीय पशुधन मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जवाब में कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं। यह उनके मंत्रालय का मामला है और ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
तीन दिन पहले भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘सरकार आस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले माह समझौता करने जा रही है, जिसके तहत 20-22 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की योजना है’। टिकैत ने अन्य कई मंचों पर भी इस बात को उठाया था।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस ट्वीट पर ट्वीट से ही जवाब दिया है। उनका कहना है कि ‘पशुपालन और डेयरी विभाग के पास आस्ट्रेलिया के साथ भारत में डेयरी उत्पादों के आयात पर किसी भी शुल्क रियायत का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं’। बालियान ने बताया कि किसानों के हितों की अनदेखी सरकार की ओर से नहीं की जाएगी। इस तरह का कोई प्रस्ताव अभी तक मंत्रालय में पास नहीं हुआ है।