मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों को और अधिक सख्त कर दिया गया है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू अब 10 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों को कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी।
डीएम ने बुधवार को नई पाबंदियों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। 15 से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर दो दिन का अवकाश दिया जाएगा। कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने के लिए अस्पतालों के अलावा स्कूल और कॉलेजों का उपयोग किया जाना चाहिए। निजी संस्थाएं भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाए, ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों के बीच सामाजिक दूरी का पालन होता रहे। विभिन्न संस्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए, जहां पर सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, पल्स ऑक्सीमीटर का इंतजाम रहना चाहिए।
स्थानीय मंडियों और साप्ताहिक बाजार को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहां फुटकर बिक्री के कारण भीड़भाड़ न हो सके। यदि आवश्यक हो तो जिला स्तर पर मंडियों, बाजारों को भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए स्थानांतरित किया जाना चाहिए। अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोला जाए। एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सामाजिक दूरी का पालन होना चाहिए।
मंडियों में सुबह चार से आठ बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही कराई जाएगी। एडीएम और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखेंगे। दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल के द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। इसके अलावा मास्क नही तो सामान नहीं के नियम का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें।