मुजफ्फरनगर. आस्ट्रेलिया से समझौते को लेकर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के बीच ट्विटर वार और तेज हो गई है। बालियान के जवाब पर टिकैत ने पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रेस कांफ्रेंस और सरकार की मंशा का हवाला दिया है।

बुधवार को भाकियू प्रवक्ता ने बालियान के ट्वीट पर ट्वीट से ही जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस का हवाला देते हुए टिकैत ने कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में कृषि उत्पाद कवर होंगे। सरकार की मंशा जाहिर हो रही है और आस्ट्रेलिया के उत्पादों का देश में आने का रास्ता साफ होगा।

भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने भी केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के ट्वीट पर दो बार ट्वीट से जवाब दिया है। मलिक ने कहा कि आस्ट्रेलियाई डेयरी उद्योग ने पांच जून, 2015 को आस्ट्रेलियाई सरकार के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के एफटीए डिवीजन को एक प्रस्ताव दिया था, जिसके अनुसार वह उम्मीद करते हैं कि भारत के साथ होने वाला एफटीए समझौता भारत में सभी आस्ट्रेलियाई डेयरी उत्पादों के लिए मुफ्त बाजार प्रदान करेगा। भाकियू मीडिया प्रभारी ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में किसान आपका स्वागत नहीं चाहता।