मुजफ्फरनगर. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने शहर के सराफ बाजार में पहुंचकर आभूषणों की जांच की और सैंपल लिए। शहर के प्रमुख बाजारों का सर्वे भी किया गया। गाजियाबाद से पहुंची टीम ने सराफा बाजार, भगत सिंह रोड और कटरा मोचियान में पहुंचकर आठ दुकानदारों के यहां से जांच के लिए सैंपल लिए हैं। टीम ने इसके बाद सर्वे किया और सराफा व्यवसायियों के यहां पर पहुंचकर पड़ताल की। बीआईएस के अधिकारियों ने देखा कि कितने लोगों द्वारा बीआईएस का लाइसेंस लिया गया है, जिन व्यापारियों ने अभी तक बीआईएस का लाइसेंस नहीं लिया है, उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि जिनके पास लाइसेंस नहीं मिले हैं, उन्होंने जल्द ही बीआईएस का लाइसेंस लेने का आश्वासन दिया। भविष्य में भी सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शहर से लेकर देहात तक जांच अभियान चलेगा। बीआईएस का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस नहीं मिलने पर माल जब्त और सील भी किया जा सकता है। मनोज पुंडीर ने व्यापारियों से लाइसेंस प्रक्रिया का शत-प्रतिशत पालन करने आह्वान किया है।