मुजफ्फरनगर. शहर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश नाले में पडी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश नाले में पडी मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी। मृतक की पहचान फ्रेंड्स कॉलोनी के ही निवासी सुनील नामक युवक के रूप में होना बताया जा रहा है।