नई दिल्ली. पूरी दुनिया एक बार फिर कोरोना वायरस के कहर से परेशान हो गई है. हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी अब चिंता का विषय बन गया है. यह वेरिएंट इस समय 110 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में इसके मरीज अस्पताल में भर्ती होना शुरू हो गए हैं. साथ ही कुछ की जान भी जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया है कि इसे हल्का समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर जरूर लग रहा हो, खासकर टीका लगवा चुके लोगों में. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है इसे हल्के वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए.