रालोद नगर अध्यक्ष राजू आढ़ती पर सोमवार देर रात तीन लोगों ने हमला बोल दिया। इस बीच राजू समर्थकों ने एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दो फरार हो गए। राजू को जिला अस्पताल ले जाया गया। दबोचे गए आरोपी को पुलिस को सौंप कार्रवाई की मांग की गई।

मुजफ्फरनगर। रालोद नगर अध्यक्ष हाजी गुलरेज उर्फ राजू आढ़ती ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार देर रात वह भगत सिंह रोड से शिव चौक की और लौट रहा था। जैसे ही उसकी गाड़ी शिव चौक पर पहुंची तो तीन बदमाशों ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली। आरोप है कि बदमाशों ने वहां उसके साथ गाली-गलौज की। लेकिन उन्हें अधिक महत्व न देते हुए गाड़ी को आगे ले गए। लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी मीनाक्षी चौक पर फूड एज मूड होटल के समीप पहुंची तीनों आरोपियों ने फिर से उसे घेर लिया और उसके मुंह पर लोहे की रोड से वार किया। जिसके चलते वह घायल हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने तीन में से एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दो मौके से फरार हो गए। दबोचे गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। जिसने उसका नाम नरेश पुत्र रूपराम निवासी नरौत्तमपुर माजरा थाना तितावी बताया। राजू आढ़ती का आरोप है कि उस पर हमला कराकर बदमाश शहर में दंगा कराने के फिराक में थे। बताया कि वह अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी से मिलकर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।