मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार शाम को छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट व पथराव भी हुआ। दोनों ओर से हुए हमले में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार रतनपुरी थानाक्षेत्र के कल्याणपुर निवासी युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद बात मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ। जिसमें दोनों ओर के तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गांव निवासी युवती मंगलवार शाम को कचरा डालने के लिए निकली थी इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवकों का विरोध किया तो दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया। पथराव में आबिद, वाजिद और एक महिला जेतुन घायल हुए हैं। तहरीर मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।