मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में इस बार घर पर रहते हुए भी वोट डाला जा सकेगा। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमितों, 80 से ऊपर के वृद्धों, सर्विस वोटर और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा दी है। इन वोटर्स को पोस्टल बैलेट के लिए अलग से एक फार्म भरना होगा, जो विधानसभा के आरओ से मिलेगा।

कोरोना संक्रमण के फैलाव के बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र के उत्सव को निर्बाध रूप से गति देने के लिए इस बार नई पहल की है। पहली बार कोरोना संक्रमितों को पोस्टल बैलेट की छूट दी जा रही है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों को लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे पहले आयोग ने पोलिंग के अंतिम समय में कोरोना संक्रमितों को वोट डालने की छूट देने की बात की थी। यही नहीं 80 साल की आयु पार कर चुके वृद्धों, दिव्यांगों और सर्विस वोटर को पोस्टल बैलेट का लाभ दिया जा सकेगा। जिले में 55 हजार 298 ऐसे वोटर है जो पोस्टल बैलेट का प्रयोग कर सकते हैं, इनमें कोरोना संक्रमित शामिल नहीं है। इनमें 32898 वृद्ध, 16721 दिव्यांग वोटर और 5676 सर्विस वोटर हैं।

विधानसभा 80 से ऊपर दिव्यांग सर्विस वोटर
बुढाना : 6650- 3512- 2203
चरथावल: 5357- 2915- 986
पुरकाजी: 5179- 2454- 582
मुजफ्फरनगर: 4908- 2396- 353
खतौली: 5001- 2848- 829
मीरापुर: 5803- 2596- 723
कुल: 32898- 16721- 5676

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर पोस्टल बैलेट के लिए 12डी फार्म भरना है। यह फार्म सभी विधानसभा के आरओ को उपलब्ध करा दिया गया है। जो कोरोना संक्रमित, वृद्ध, दिव्यांग या सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट का प्रयोग करना चाहता है वह आरओ से फार्म लेकर आवेदन कर सकता है।