मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र में काफी रस्साकशी के बाद गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सौरभ स्वरूप बंटी के नाम का ऐलान किया गया है।
इस सीट पर लेकर सबसे अधिक पेंच फंसा हुआ था। यहां पूर्व में चुनाव लड़ चुके गौरव स्वरूप और राकेश शर्मा व पायल माहेश्वरी के अलावा राजेश्वर त्यागी समेत कई लोग दावेदारी कर रहे थे। बताया गया कि स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के परिवार में गौरव स्वरूप और सौरभ स्वरूप के बीच इस मामले को लेकर रस्साकशी चल रही थी। सूत्रों के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी से विचार विमर्श करने के बाद अंततः सौरव स्वरूप को प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया।