मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा सीट से आज गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट से नामांकन के बाद गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक ने दिया ये बडा बयान @yadavakhilesh @jayantrld @samajwadiparty @RLDparty @PankajKMalikMla #muzaffarnagar #UPElections pic.twitter.com/wLtk8xgQlg
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 17, 2022
चरथावल विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी पंकज मलिक ने आज अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी भी मौजूद रहे। पंकज मलिक पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता हरेंद्र मलिक के पुत्र है जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पंकज मलिक ने बडा बयान दिया। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो