मुजफ्फरनगर। गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल बाल बच गया। छपार थाना क्षेत्र के बरला गांव निवासी 22 वर्षीय मुकुल पुत्र महेन्द्र भटनागर अपने परिजन मोनू पुत्र सुनील के साथ बीती सांय साढे छह बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर गांव से रुड़की जा रहा था। पुरकाजी बाईपास पर जा रही एक गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली को पास करते समय अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।

बाइक समेत मुकुल गन्ने के नीचे दब गया। जबकि मोनू दूर गिरने के कारण बाल बाल बचा। जब तक मुकुल को निकालकर अस्पताल भेजा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मोनू की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली मालिक के खिलाफ दुघर्टना का केस दर्ज कराया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई है।

दूसरा भाई एक वर्ष से रहस्यमय ढंग से लापता है। जबकि पिता बीमार चल रहा है। युवक की मौत से परिजनों में शोक व्याप्त हुआ है। कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि दुघर्टना का मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।