मुजफ्फरनगर में पुरकाजी क्षेत्र के गांव झबरपुर में मंगलवार को सुरेश धनगर के आवास पर अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के युवा जिला अध्यक्ष अनिल धनगर के नेतृत्व में समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें भाजपा का विरोध कर नारे लगाए गए। कहा कि जब तक धनगर प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा भाजपा को वोट नहीं देंगे।
बैठक में धनगर समाज के व्यक्तियों ने क्षेत्र में विकास नहीं करने पर भाजपा के विधायक प्रमोद उटवाल का विरोध किया। पिछले पांच सालों से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है। लेकिन इसके बावजूद भी धनगर समाज के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले में दादा का प्रमाण पत्र होने के बावजूद उसके पोते का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है।
उन्होंने बताया कि वह लोग भाजपा के सभी नेताओं और डीएम, एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार और लेखपाल आदि के कार्यालयों में चक्कर लगाकर थक चुके हैं। प्रमाणपत्र बनने तक भाजपा को वोट नहीं करेंगे। इस मौके पर हरपाल सिंह, मनोज पाल, बिल्लू पाल, मांगेराम, रवि, कंवर पाल, सुरेश, कलीराम, हरपाल आदि मौजूद रहे।