मुजफ्फरनगर। केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के सिसौली पहुंचकर गतिरोध टूटने के बाद अब भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी उमेश मलिक भी लोगों के बीच पहुंचे। विधायक ने कहा कि उनका किसी के साथ कोई मनमुटाव नहीं है। भाईचारे का माहौल है।

14 अगस्त को किसान आंदोलन के दौरान विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर सिसौली में कालिख फेंक दी गई थी। विधायक को कस्बे से जाना पड़ा था। इस मामले को लेकर भौराकलां थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की पंचायत भी हुई थी, जिसमें संजीव बालियान भी पहुंचे थे। तब से उमेश मलिक सिसौली नहीं गए थे। करीब पांच माह बाद बुधवार रात उमेश मलिक बुधवार रात सिसौली पहुंचे और पूर्व चेयरमैन शकुंतला देवी के आवास पर चुनाव की रणनीति बनाई। वह पट्टी चौधरान और सूंडियान में कई जगह पहुंचे और किसानों से बातचीत की। मलिक ने कहा कि भाजपा की नीतियों से लोग खुश हैं और वह खुद अपने चुनाव का प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे हैं।