मुज़फ्फरनगर. शहर से सटे गांव बडकली के जंगल में अवैध शस्त्र बना रहे तस्करों से पूछताछ के बाद भोपा व जानसठ पुलिस ने दो तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए अवैध असलाह बरामद किए है। भोपा थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने गंग नहर पर नंगला बुजुर्ग के जंगल में खंडहर में छापेमारी करते हुए तमंचा फैक्ट्री में तमंचे बनाते एक आरोपी दिलशाद उर्फ डब्बू निवासी मक्कीनगर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोके से 9 बने हुए तमंचे, 13 अधबने तमंचे, 12 नाल व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली व नई मंडी में लूट, डकैती के कई मुकदमें दर्ज है।
जानसठ थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर गांव सालारपुर झाल के पास से अवैध तंमचे बना रहे आरोपी अजमज निवासी ढांसरी थाना ककरौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 बने हुए तमंचे व 6 नाल बरामद किए है। तमंचे बनाने के उपकरण भी मौके से मिले है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।