नई दिल्ली. क्रिकेटर सारा ग्लेन का जन्म 27 अगस्त 1999 को इंग्लैंड के शहर डरबी में हुआ था. वो अभी महज 22 साल की हैं लेकिन उन्होंने छोटी उम्र में काफी शोहरत हासिल कर ली हैं. सारा ग्लेन की शुरुआती पढ़ाई घर में ही हुई थी. इसके बाद सारा ने ट्रेंट कॉलेज ज्वाइन किया और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया.सारा ग्लेन की फैमली के कई मेंबर्स क्रिकेट से जुड़े रहे. उनकी बहन हाना ग्लेन ने 2008 से लेकर 2011 तक डरबीशायर टीम के लिए गेम खेला है. सारा के अंकल माइकल 1975 और 1975 में डरबीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के सदस्य रहे.काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सारा ग्लेन एक हॉकी प्लेयर भी हैं. शुरुआत उन्होंने जूनियर इंटरनेशनल लेवल पर ही कर दी थी.फिलहाल वो बेलपर हॉकी क्लब के लिए खेलती हैं.सारा ग्लेन की खूबसूरती के दीवानों की तादात काफी ज्यादा है, भारतीय क्रिकेट फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं.सारा ग्लेन ने इंटरनेशल लेवल पर 9 वनडे और 26 टी-20 मुकाबले खेले हैं. वो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वूमेंस एशेज सीरीजमें इंग्लैंड की टीम में शामिल हैं.