मुजफ्फरनगर. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने जिले में अलर्ट घोषित किया है। पुलिस टीम,बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वॉड टीम ने जिले भर में चेकिंग कर रही है। वाहनों व संदिग्धों लोगों की तलाशी ली जा रही है। गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने कमर कसते हुए पूरे जनपद में सुरक्षा का जाल बिछाया है। चाहे नगर हो या फिर कोई कस्बा, अथवा कोई सार्वजनिक स्थल हो। सभी स्थलों पर पुलिस मुस्तैद है। पिछले दो दिनों से जनपद में चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने अलर्ट घोषित करने पर सोमवार को नगर पुलिस ने सभी होटलों, धर्मशालाओं, सराय में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। वहां पर ठहरे लोगों से पूछताछ की गई।
पुलिस ने सभी संस्थाओं के संचालकों से कहा, कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके ठहरने के लिए आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। किसी को बिना आइडी के न ठहराया जाए। पुलिस के साथ खुफिया विभाग को भी सतर्क है। थानों की पुलिस के अलावा खुफिया तंत्र टीम अलग तरीके से संदिग्धों की तलाश में जुटी है। जनपद की सीमा पर भी पहरा सख्त किया गया है। वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी टीम ने चेकिंग शुरू की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट किया है। सीमा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कराई है। पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही है।