नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद इन सीनियर प्लेयर्स के सेलेक्शन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था. हालांकि भारत के अगले मिशन के टीम में कई प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. 6 फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और ऋषि धवन भी टीम में लौटेंगे.

नेशनल सेलेक्शन पैनल के चीफ चेतन शर्मा इस हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड चुनेंगे. हैम्सट्रिंग की चोट की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका टूर से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तानी संभालेंगे. फुल टाइम कैप्टनसी मिलने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से बड़ी कामयाबी दिलाई थी, लेकिन उनके चोटिल होने से भारतीय कैंप को उनकी कमी खलने लगी जो अब दूर हो जाएगी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद जयंत यादव ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था. सुंदर अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. वहीं ऋषि धवन करीब 6 सा ल बाद भारतीय टीम में वापसी करने को बेकरार है. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी दिलाई है जिसका इनाम उन्हें अब मिल सकता है. बेहद मुमकिन है कि वो वेंकटेश अय्यर को रिप्लेस करेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि नेशनल सेलेक्टर्स तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम देते हैं या नहीं, क्या अब मोहम्मद शमी की वापसी होगी. गौरतलब है कि शमी को दक्षिण अफ्रीकाके खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान आराम दिया गया था वही अब बुमराह के साथ किया जा सकता है.