मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाना की कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर सिपाही व चौकी प्रभारी के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री ने अभद्रता कर हाथापाई की। सिपाही की इस दौरान वर्दी भी फट गई। भाजपा नेता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।

थाना सिविल लाइन प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बुधवार शाम चीता 16 पर तैनात पुलिसकर्मी बाल किशन पुलिस चौकी पर एक होमगार्ड के साथ मौजूद थे। इसी दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री सचिन प्रजापति कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर पहुंचे। आरोप है कि भाजपा नेता ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर सिपाही बालकिशन से पानी लाकर देने को कहा। सिपाही ने मना किया तो भाजपा नेता ने सिपाही से अभद्रता करनी शुरू कर दी। भाजपा नेता ने सिपाही की वर्दी पर थूक दिया। विरोध करने पर सिपाही से हाथापाई शुरू कर दी। सिपाही ने मामले की जानकारी कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज मोहित कुमार को दी।

चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर भाजपा नेता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा नेता ने चौकी इंचार्ज से भी अभद्रता कर दी। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई। भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर दी। इस दौरान सिपाही की वर्दी भी फट गई। पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। सिपाही बाल किशन की तहरीर पर भाजपा नेता फ्रेंडस कॉलोनी निवासी सचिन प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता ने पूर्व में भी डायल 112 पर तैनात सिपाही के साथ बदतमीजी की थी। उसका मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज है। रुड़की रोड पर चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता की थी। सिपाही बाल किशन की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है।

बताया गया कि भाजपा नेता के पकड़े जाने के बाद काफी कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे। आरोपी को छुड़ाने के लिए सिफारिश भी की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी।