भोपा (मुजफ्फरनगर)। थाना क्षेत्र के गांव अथाई में भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों के बीच गाली गलौज और मारपीट हुई। गांव के गणमान्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिले के कई गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।

अथाई गांव में राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर भाजपा और गठबंधन के समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट हुई। दोनों पक्षों में तनातनी देख मौके पर पुलिस और गांव के गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। हालांकि दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। पुलिस का कहना है कि किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आई तो जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, गांव निरगाजनी में भी तनाव का माहौल बना हुआ है। अथाई व निरगाजनी के अलावा जिले के कई गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।