मुजफ्फरनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगे का मामला उठाते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा जो दंगा पीड़ित थे तत्कालीन अखिलेश सरकार ने उन्हें आरोपी बना दिया और जो आरोपी थे उन्हें पीड़ित बना दिया। वहीं योगी जी ने दंगा तो होने ही नहीं दिया दंगा करने वालों को भी जेल की हवा खिला दी। अमित शाह ने किसान संघर्ष के लिए चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को नमन करते हुए ऋषि शुकदेव और राजा परीक्षित की भूमि को नमन किया।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में मुजफ्फरनगर के मतदाताओं द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले तीनों चुनाव में भाजपा सरकार की नींव मुजफ्फरनगर की जनता ने ही रखी। मुजफ्फरनगर की जनता द्वारा पिछले तीन चुनावों में दिए गए सहयोग की गूंज काशी और गोरखपुर तक सुनाई दी।

उन्होंने वेस्ट यूपी में चौधरी चरण सिंह के नाम चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नाम और हरियाणा में सर छोटू नाम पर रखे गए सड़क मार्गो को गिनाया साथ ही अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बनाए जा रहे राजकीय विश्वविद्यालय का जिक्र भी किया। अमित शाह ने एक बार फिर लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सभी 6 सीटें दे कर एक बार फिर 300 से अधिक सीटों के बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएं।