मुजफ्फरनगर. गृहमंत्री अमित शाह के शहर में डोर टू डोर वोट के लिए आयोजित कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। कई थानों का फोर्स को शिवचौक पर तैनात किया था, लेकिन जैसे ही अमित शाह शिवचौक पर पहुंचे। भीड़ ने पुलिस का सुरक्षा घेरे तोड़ दिया। पुलिस भीड़ को सुरक्षा घेरे से बाहर निकालने के लिए भगतसिंह रोड पर जद्दोजहद करती रही।

शनिवार को शिवचौक पर भगवान आशुतोष के दर्शन के बाद गृहमंत्री अमित शाह पैदल भगतसिंह रोड चले तो पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए रस्सी का घेरा बना दिया। ताकि सुरक्षा घेरे को तोड़कर कोई भीतर न आ सके। गृह मंत्री की सिक्योरिटी फोर्स व भाजपा नेतागण सुरक्षा घेरे के भीतर मौजूद थे, लेकिन उमड़ी भीड़ ने पुलिस को सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। जबरदस्त भीड सुरक्षा घेरे के भीतर घुस आए। सुरक्षा की कमान सम्माल रहे एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय और अन्य पुलिसकर्मियों ने युवाओं की भीड़ को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन गर्मजोशी के साथ युवा बार बार सुरक्षा घेरे तोड़ते रहे। उमड़ी भीड़ को देखकर पुलिस के पसीने छूट गए। अत्याधिक भीड़ को देखते हुए दालमंडी के बाजार के भीतर अमित शाह के जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। भीड़ को देखते हुए अमित शाह को बीच रास्ते में गाड़ी बैठाया गया, उसके बाद दालमंडी के मोड़ से उन्हें वापस शिवचौक लाया गया। गृहमंत्री के वापस शिवचौक पहुंचने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

गृहमंत्री अमित शाह ने शिवचौक पर पूजा अर्चना करने के बाद भगत सिंह रोड पर जनसंपर्क कर वोट मांगने का अभियान शुरू किया। यहां शिवचौक पर हर तरफ सिर ही सिर दिखाई देने लगे। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और नगर के भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी रहे। शिवचौक पर पूजा करते हुए शिवमूर्ति संचालक मंडल की ओर से उन्हें माला पहनाई गई तो सुरक्षाकर्मियों ने हाथ में माला को ले लिया। इसके बाद अमित शाह लोगों के हुजूम के साथ वोट मांगते हुए हाथ जोड़ते हुए पैदल ही शिवचौक से तुलसी पार्क के सामने से निकलते हुए गुदडी बाजार के मोड तक पहुंचे। हर तरफ सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। कुछ महिलाओं ने अमित शाह को तिलक कर पुष्पवर्षा की। उन्होंने हाथ जोडकर लोगों का अभिवादन किया। हर ओर जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारें सुनाई दे रहे थे। गृहमंत्री भीड़ के साथ धीरे धीरे चलते हुए दालमंडी के मोड़ पर पहुंचे तो यहां तक हजारों लोगों की भीड़ हो चुकी थी। दालमंडी की सड़क बहुत संकरी होने के चलते यहां से मुश्किल से तीन चार आदमी ही एक साथ निकल सकते हैं जिस कारण भीड़ के दबाव को देखते हुए जनसंपर्क अभियान दालमंडी से रोक दिया गया और गृहमंत्री वापस शिवचौक पहुंच गए। यहां पर पुष्पवर्षा के बीच उन्होंने गाडी पर खडे होकर भाजपा को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री वैभव त्यागी और युवा नेता रोहित कौशिक आदि के द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। यहां से गृहमंत्री भोजन के लिए रवाना हो गए।

गृहमंत्री अमित शाह के भोजन की व्यवस्था उद्यमी समाजसेवी सतीश गोयल के अंबा विहार स्थित आवास पर की गई थी। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था और मंच लगाया गया था। गृहमंत्री मंच पर बैठे बिना लोगों से हाथ जोड़कर मिले और सीधे आवास में भोजन की टेबिल पर बैठकर भोजन करने लगे। उद्यमी समाजसेवी भीमसैन कंसल ने उन्हें भोजन परोसा। गृहमंत्री ने तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया। मेजबान उद्यमी सतीश गोयल और उनके पुत्र वैभव गोयल ने गृहमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बिंदल ग्रुप के चेयरमैन राकेश बिंदल ने उन्हें चांदी का रामदरबार भेंट किया। भोजन करने के बाद गृहमंत्री सीधे देवबंद की ओर रवाना हो गए।